बलिया, जुलाई 9 -- बैरिया। जर्जर तारों को बदलने व हाई टेंशन तार के नीचे वायर गार्ड लगाने की मांग को लेकर शोभाछपरा के युवाओं ने लोकधाम ठेकहा विद्युत उपकेंद्र मंगलवार की दोपहर पहुंचे और 50 गांव की आपूर्ति बंद कराने के साथ ही धरना पर बैठ गए। युवाओं का कहना था कि यहीं पर हाई टेंशन का तार टूटने से दलजीत टोला के तीन युवकों की दर्दनाक मौत तीन साल पहले हो गई थी। इस संदर्भ में विद्युत विभाग के अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा मजबूर होकर उन्हें उपकेंद्र की सप्लाई बंद कराकर धरने पर बैठना पड़ा। चार घंटे तक पूरे क्षेत्र की आपूर्ति ठप रहने के बाद मौके पर पहुंचे अवर अभियंताओं ने लिखित आश्वासन देकर युवकों का धरना स्थगित कराया और आपूर्ति चालू कराया। इस सम्बंध में अवर अभियंता मनोज वर्मा न...