प्रयागराज, जुलाई 20 -- उमस भरी गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही से लोग परेशान हैं। रविवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मीरापुर के सदियाबाद पहुंचे तो वहां लोगों ने जर्जर तारों को दिखाया। शिकायत के बाद भी तार ठीक न करने का आरोप लगाया। इस पर मंत्री ने एसडीओ को फोन कर फटकार लगाई। निर्देश दिया कि जर्जर तारों को जल्द बदलें। तीन दिन पहले भी अतरसुइया में पेड़ गिरने से कई इलाकों में बिजली और पानी के लिए लोग परेशान हुए थे। वहीं दूसरी ओर कई क्षेत्रों में फॉल्ट से लोग परेशान हुए। शनिवार देर रात बद्री आवास योजना की ओर बिछाई गई अंडरग्राउंड एलटी लाइन में खराबी आई। इसका असर रविवार सुबह होते-होते गैस गोदाम और जोंधवल तक पहुंच गया। 400 केवीए के दोनों ट्रांसफॉर्मर की केबल पूरी तरह जल गई। बिजली विभाग ने सुबह करीब 7:30 बजे ट्राली ट्रांसफॉर्मर लगाकर...