गंगापार, जून 14 -- जर्जर तार अक्सर टूटने व गर्मी में लोड अधिक होने से दिन व रात में अक्सर हो रही बिजली की कटौती से भारतगंज कस्बे व मांडा क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं। लोगों को बिजली के अभाव में रतजगा करना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही विद्युत् तारों पर लोड अधिक होने से जर्जर तार अक्सर टूट जाते हैं और आपूर्ति बाधित हो जाती है। रात दस बजे के बाद अक्सर मांडा रोड, हाटा, भारतगंज, सुरवांदलापुर, नेवढ़िया आदि उप केंद्रों से संबंधित विभिन्न गांवों की बिजली गायब हो जाती है । भारतगंज कस्बे में लगाये गये नये केबल की गुणवत्ता इतनी खराब है कि बिजली आने पर जगह जगह से केबल ध्वस्त हो जाते हैं और आपूर्ति बाधित हो जाती है। भारतगंज उपकेंद्र पर नियुक्त लाइन मैन पोल पर चढ़ नहीं पाते। ऐसी दशा में प्राइवेट लाइनमैन से काम कराया जाता है। मांडा क्षेत्र के सभी...