गाजीपुर, जून 24 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिले में जर्जर तारों, टूटे खंभे को बदलने की मांग की। साथ ही भीषण बिजली कटौती की शिकायत की। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन करेगी। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों और ग्राम सभाओं में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। कई जगह खंभे गिरने की स्थिति में हैं और तार इतने कमजोर हैं कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह घोर लापरवाही का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भीषण बिजली कटौती के कारण किसान खासे परेशान हैं। धान की रोपाई का समय है लेकिन बिजली न होने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रह...