बहराइच, मई 4 -- लोग बोनट से आग के शोले देख वाहन रोक बाहर कूदे जब तक दमकल ने आग पर पाया काबू, नष्ट हुआ वाहन शार्ट सर्किट से बोनट में कार लगने से हादसे में लोग बच गए बहराइच, संवाददाता। मटेरा इलाके के लालपुर गांव के ट्यूबवेल के पास शनिवार रात चलती कार में अचानक आग लग गई। दो मिनट में आग की लपटों ने कार को जद में लिया। कार में बैठे लोग बोनट से आग के शोले देख वाहन रोक बाहर कूदे उनकी जान किसी तरह बची। दमकल ने आग बुझाई तक तक कार पूरी तरह खाक हो गई थी। जर्जर तारों में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। गनीमत है आग बोनट में सामने लगी जो कार सवारों ने देख लिया और कूद गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल रिसिया थाने के फुलवरिया माफी निवासी अब्दुल अहद खान पुत्र बसारत खान शनिवार रात रूपईडीहा से किसी साथी के साथ अपनी कार से मटेरा थाने के ल...