बांका, दिसम्बर 4 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया व सुईया प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था सुविधा नहीं बल्कि खतरा बन चुकी है। वर्षों से पड़े पुराने, जर्जर और बिना कवर वाले हाई टेंशन तार हर दिन मौत को सिर पर लटकाए रखते हैं। बिजली के खंभे झुक चुके हैं, कहीं तारें सड़क पर झूल रही हैं तो कहीं खेतों में गिरने को आतुर हैं। हल्की हवा चले तो बिजली गुल, और आंधी आए तो पूरी व्यवस्था चरमरा कर मिट्टी में मिल जाती है। हालात यह हैं कि गांवों में बिजली आने भर से लोग डरने लगे हैं कि न जाने कब कौन सी तार टूटकर कहर बरपा दे। यह महज बिजली कटौती का मामला नहीं है, अब यह ग्रामीणों के जीवन, सुरक्षा और अधिकार का प्रश्न बन गया है। लेकिन बिजली विभाग, जो इन सबका जिम्मेदार है, जैसे गहरी नींद में है। विभाग की यह बेरुखी और भयानक लापरवाही किसी भी दिन...