मऊ, जून 21 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर में जर्जर विद्युत तार और जमीन से पांच फीट की उचांई से लटकते तार की समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण ने तहसील पहुंच कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम राजेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया। चेताया कि जल्द ही जर्जर तारों के स्थान पर नए केबल नहीं लगाए गए तो दुबारा तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि मधुबन तहसील के के मर्यादपुर के पूरउवा पर देववंश के ट्यूबवेल होते हुए श्यामाबिहारी के खेत से आगे तक घनी आबादी है। जिससे होकर लगभग 40 वर्ष पुराना एवं जर्जर तार जो जमीन से मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर है। ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। जर्जर तार के सप्लाई से आए दिन आपूर्ति भी बाधित होती रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस...