सहारनपुर, जून 8 -- सहारनपुर सपा विधायक आशु मलिक ने विद्युत विभाग अधिकारियों के साथ नगर निगम में शामिल गांवों और कॉलोनियों में विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया। दरअसल, इन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को लेकर कई समस्याएं थी। सपा विधायक ने हाल ही में लखनऊ में याचिका समिति की ऊर्जा विभाग की बैठक में सभापति के समक्ष प्रमुखता से उठाया था। शनिवार को सहारनपुर से विधायक आशु मलिक और विद्युत विभाग अधिकारियों ने इनाम कॉलोनी, काजीवाला, एकता कॉलोनी, जैनब कॉलोनी, मजिद कॉलोनी, हबीबगढ़, रसूलपुर, रमजानपुर, दानिश कॉलोनी, गणपति कॉलोनी, कैलाश विहार सहित कई क्षेत्रों में विद्युत समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों में जर्जर तार, तारों का जंजाल, जर्जर पोल, बिना खंबों के लटके तार जैसी कई समस्याओं की शिकातयें मिल रही थी जो बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन स...