रामपुर, नवम्बर 8 -- शुक्रवार को नगर स्थित बिजली घर के अवर अभियंता हसनैन अंसारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि तारों को बदलने और बिजली के खंभों को दुरुस्त करने के चलते छह घंटे सप्लाई बंद रहेगी। अहमदाबाद से खाता नगरिया जाने वाली बिजली की लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। शनिवार को हाई टेंशन लाइन के कंडक्टर और पुराने तार के साथ पोल बदलने का कार्य होगा।जिसके चलते सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...