सिमडेगा, जून 28 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। तहसील कचहरी का दिवार गिरने के कारण एक वृद्ध महिला एवं एक युवती घायल हो गई। घटना शनिवार के दोपहर की है। बताया गया कि बेसिक स्कूल रोड के समीप एक क्षतिग्रस्त तहसील कचहरी थी। शनिवार को प्रहलाद की सास 70 वर्षीय दुरपति देवी एवं उसकी बेटी 20 वर्षीय गीतांजलि कुमारी झोपड़ी नुमा होटल में बैठी हुई थी। इसी दौरान क्षतिग्रस्त तहसील कचहरी का दिवार भरभरा कर गिर गया। इसके चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...