गाजीपुर, जुलाई 4 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर के विधायक अंकित भारती ने शुक्रवार को नगर स्थित घाटों के किनारे जर्जर हो चुके तटबंध के पुनः जीर्णोद्धार के लिए जिलाधिकारी गाजीपुर को पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से तटबंध के मरम्मत कराने की मांग की गई है। विधायक ने पत्र से बताया कि नगर से सटे गंगा के किनारे स्थित रंग महल घाट से संगत घाट तक लगभग 70 वर्ष पुराना तटबंध कई जगहों से टूट कर ढहने लगा है। जिससे इसके आस पास के रिहायशी इलाकों में कटान का खतरा बढ़ गया है। बताया कि अगर समय रहते इस पुराने तटबंध का समुचित मरम्मत नहीं कराया गया तो निकट भविष्य में स्थिति काफी गंभीर व भयानक होगी। इसके साथ तमाम मकान ढहने से हजारों लोगों के जान माल का भी खतरा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...