हापुड़, जुलाई 6 -- पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के धौलाना पिलखुवा रोड पर स्थित सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड फैक्ट्री में रविवार की दोपहर को जर्जर टीन शेड भरभरा कर नीचे गिर गया। इस दौरान काम करने वाले पांच मजदूर उसमें दब गए। जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ अनीता चौहान, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड फैक्ट्री में टावर के सामान बनाने का काम किया जाता है। बिहार, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के मजदूर काम करके अपना और परिवार का पालन पोषण करते हैं। रविवार की सुबह से जमकर बरसात ...