गंगापार, अक्टूबर 9 -- क्षेत्र के अमिलिया गांव में ससुराल गए एक युवक की गुरुवार को एक जर्जर पक्की छत ढहने से मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। घूरपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया निवासी मानिक लाल पटेल का गांव में पुस्तैनी पुराना घर है, जिसमें कच्चे गारे से ईंट की जुड़ाई कर पक्की छत डाली गई थी। घर की छत काफी जर्जर थी जिसके चलते उसको तोड़ने का काम चल रहा था। गुरुवार को मानिक लाल का दामाद 28 वर्षीय प्रदीप पटेल पुत्र स्व राजबहादुर निवासी मोहनी का पूरा थाना घूरपुर अपने ससुराल आए थे। दोपहर करीब एक बजे जब मजदूर काम बंद कर खाना खाने चले गए तो, प्रदीप छत के ऊपर पहुंचकर हो रहे काम को देखने लगे। अचानक घर की छत भर-भराकर ढह गई। मलबे के नीचे प्रदीप भी दब गए। मलबे के नीचे प्रदीप के दबे होने की जानकारी हुई तो गांव में हड़कं...