बदायूं, फरवरी 14 -- अचानक मकान का जर्जर छज्जा गिर जाने से मलबे में दबकर राजमिस्त्री की गुरूवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने म़ृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा थाना क्षेत्र के गांव उलैया में बुधवार की सुबह हुआ। यहां गांव के रहने वाले तसब्बर बेग के मकान का काम चल रहा था। जहां गांव के रहने वाले राजमिस्त्री राजबहादुर 45 पुत्र गोकिलराम मकान में काम रहे थे। उसके साथ कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से मकान का जर्जर छज्जा धराशाई होकर गिर गया और उसके मलवे में राजमिस्त्री राजबहादुर दब गया। छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और मजदूर तुरंत दौड़े और उन्होंने मलवे में दबे राजबहादुर को किसी तरह बाहर निकाला। साथ ही उनके परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिवार क...