मधुबनी, मई 8 -- मधुबनी। ग्रामीण कार्य विभाग पटना के विशेष सचिव आईएएस अधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को परिसदन में जिले के सभी ग्रामीण कार्य प्रमंडल के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विशेष सचिव ने विभाग के मधुबनी जिले में सभी जर्जर रोड की समीक्षा की और स्थल निरीक्षण भी किया। उन्होंने ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने, पूर्व से पेंडिंग रोड को शीघ्र पूरा करने एवं जिले में सभी जर्जर रोड की टेंडर की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा के मुख्य अभियंता किशोर कुमार, विभाग के अधीक्षण अभियंता मधुबनी अंचल बिनोद कुमार राय, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता मो. जमील अबुल हसन, कार्यपालक अभियंता मधुबनी सुभाष कुमार सहित जिले के सभी ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियं...