कटिहार, जून 29 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत बस्तौल पंचायत के वार्ड संख्या 9 में कमलेश शर्मा के कामत से जगदीश मंडल के घर तक पीसीसी ढलाई का कार्य सात लाख पच्चास हजार रूपए की लागत से किया जा रहा है। कार्य स्थल पर उपस्थित विभागीय अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़-बरसात से पूर्व ही निर्धारित समय से गुणवत्तापूर्ण ढ़लाई कार्य पूर्ण कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। ग्रामीण सुमित कुमार,रवि कुमार,अन्नू कुमार, मोहम्मद मुर्शीद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से उक्त सड़क में पीसीसी ढ़लाई कार्य की मांग जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी। पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार शर्मा के अथक प्रयास से पीसीसी ढ़लाई कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...