कटिहार, जुलाई 3 -- कटिहार। कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कई जर्जर ग्रामीण सड़क का मरम्मत को लेकर स्थानीय विधायक कविता देवी एवं जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ने नारियल फोड़ कर आधारशिला रखी है। मखदमपुर पंचायत के मड़वा चौक से जाने वाली ग्रामीण, सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से महीना को जाने वाली ग्रामीण सड़क के अलावे भटवारा पंचायत के जर्जर ग्रामीण सड़क शामिल है। मौके पर भटवारा चौक पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्व में बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की स्थिति नाजुक हो गई थी जिसको लेकर आए दिन ग्रामीणों की शिकायत रहता था। राशि स्वीकृत कर सड़क निर्माण को लेकर आधारशिला रखी गई है। उन्होंने निर्माण कार्य में तकनीकी विभाग के अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की बात कही है इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रमण झा, एमएलसी प्रतिनिधि अखिले...