हापुड़, मई 9 -- नगर के मोहल्ला मालीवाड़ा में घर के बाहर लगा बिजली का जर्जर खंभा मकान पर गिर गया। बिजली आपूर्ति चालू होने से मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच रहा। लोगों का आरोप है कि ऊर्जा निगम को सूचना देने के बाद भी अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। मोहल्ला मालीवाड़ा निवासी पप्पू सैनी ने बताया कि घर के पास लगा खंभा काफी समय से जर्जर हालत में था। जिसकी शिकायत की गई थीं, लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया था। गुरुवार की सुबह पांच बजे खंभा अचानक मकान पर गिर गया। खंभा गिरने के बाद परिवार के सदस्य और मोहल्ले के अन्य लोग बाहर आ गए। उनका आरोप है कि देर शाम तक ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने आकर कोई भी संज्ञान नहीं लिया है। जिससे बिजली आपूर्ति चालू होने के कारण लोगों में हादसे का खतरा बढ़ गया। उनकी मांग है कि जल्द ही कर्मचारी ...