बोकारो, अप्रैल 28 -- बोकारो रेलवे की ओर से पुराने हो चुके 194 क्वार्टर जर्जर घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही इन क्वार्टरों को खाली करा दिया गया है। जिस कारण कई कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। लेकिन अब नए सिरे से रेल कर्मचारियों के लिए जल्द ही क्वार्टर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीते वर्ष बने 36 नये क्वार्टरों को कर्मियों के लिए आवंटित किया जा चुका है। फिलहाल रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में जर्जर क्वार्टरों के स्थान पर 110 नये क्वार्टर बनने की योजना पर काम कर रही है। इनमें से कई क्वार्टरों का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है। नये क्वार्टरों का नक्शा में भी बदलाव किया गया है। साथ हीं नये क्वार्टर मल्टीप्लेस बनाया जा रहा है। रेलवे कर्मियों को समय-समय पर क्वार्टर आवंटित किया जा सके। कॉलोनी में टाइप वन से लेकर टाइप फाइव तक के कुल 1895 ...