अररिया, दिसम्बर 30 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी रेलवे यार्ड में सोमवार को आयोजित एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन पूर्णिया शाखा की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता शाखा सचिव रविंद्र कुमार ने की। इस मौके पर नवनियुक्त केंद्रीय संगठन मंत्री मनीष कुमार, एस एस बथनाहा राहुल कुमार, एसएस ई पी वे मनोज कुमार झा, एसएस जोगबनी विमल कुमार, शाखा उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसपी द्विवेदी, अक्षय कुमार, एनके चौरसिया, एस के डूबे सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में मौजूद रेलकर्मियों ने जर्जर क्वार्टर, बाउंड्री, रास्ता, ड्रेन, पानी की समस्या का समाधान के ओर संगठन के अधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में गेट मेन ने आए दिन असामाजिक तत्व द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत की। बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों ने ड...