बलरामपुर, जुलाई 9 -- गैसड़ी, बलरामपुर माधवडीह के मजरे मोतीपुर में लगा बिजली का केबल जर्जर है। तीन माह से जर्जर इस केबल को बदला नहीं गया है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। शिकायत के बावजूद तार को नहीं बदला गया है। विधायक राकेश कुमार यादव ने समस्या के सम्बंध में अधिशासी अभियंता तुलसीपुर को पत्र लिखकर समस्या समाधान की मांग की है। राजू ख़ान, अय्यूब ख़ान, राजकुमार, अफ़रोज़ ख़ान, अब्दुल कलीम, तिवारी पाल, छेदी पाल, रामलखन, इलियास खान, उबेदुर्रहमान, बरकतुल्लाह शाह, जुनैद खान, सईद ख़ान, पाटेश्वरी गौतम, छोटू, मुख़्तार आलम, ओसामा खान ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र तुलसीपुर के माधवडीह के मजरे मोतीपुर में करीब तीन माह से जर्जर विद्युत केबल एवं कम क्षमता के ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही है। विद्युत उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में लो वोल्टेज की मा...