महाराजगंज, जुलाई 12 -- कटहरी। विद्युत उपकेंद्र सिसवा से जुड़े ग्रामसभा पकड़ी भारत खंड के बिजली उपभोक्ताओ ने जर्जर केबल और ट्रांसफार्मर के बार-बार जलने की समस्या को लेकर एसडीओ सिसवा से मिलकर जर्जर केबल और ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की। साहिल, कोमल भारती, सगीर अली, सहजाद, रहीम, ओमप्रकाश, नरसिंह, दिलीप वर्मा, राकेश, इरफ़ान, शरीफ अली आदि उपभोक्ताओं नेबताया कि जर्जर केबल और ट्रांसफार्मर में बार-बार फाल्ट आने से उपभोक्ता परेशान हैं। इसको लेकर वे एसडीओ बिजली सिसवा आशुतोष त्रिपाठी को पत्र देकर बदलने की मांग की है। एसडीओ बिजली ने बताया कि भारत खंड पकड़ी में जल्द ही बिजली के जर्जर केबल को बदल दिया जाएगा और ट्रांसफार्मर की खराबी को ठीक कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...