श्रावस्ती, सितम्बर 11 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के हरदत्तनगर गिरंट में होम्योपैथिक अस्पताल जर्जर भवन में चल रहा है। किराए के भवन में चल रहे अस्पताल का ताला कभी-कभी ही खुलता है। इससे लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। यही हाल देवरनिया होम्योपैथिक अस्पताल का भी है। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में दर्जनों सरकारी संस्थाओं के लिए जमीनों का भले ही चयन हो गया हो किन्तु राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के लिए जमीन का आवंटन नहीं किया गया है। होम्योपैथिक अस्पताल किराए के जर्जर भवन में चल रहा है। गिरंट बाजार में चल रहे चिकित्सालय का न तो खुलने का समय निर्धारित है न ही बंद होने का समय ही निर्धारित है। लोगों की माने तो यह अस्पताल सप्ताह में एक या दो दिन ही खुलता है। इसके कारण लोगों को अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा...