मऊ, मई 12 -- पहसा (मऊ)। हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौझा गांव में रविवार सुबह बंद कताई मिल की छत गिरने दो बच्चों की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से मलबा हटाकर शव बाहर निकाले गए। दोनों बच्चे वहां बकरी चराने गए थे। बिलौझा गांव निवासी 12 वर्षीय शिवम पुत्र शिवशंकर और 10 वर्षीय निहाल पुत्र बाबूलाल अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार सुबह बकरी चराने निकले थे। वे रतनपुरा-भीमपुरा मार्ग पर खंडहर हो चुके कताई मिल के पास ही आम बीनने लगे। इसी दौरान मिल की जर्जर छत और दीवार भरभराकर गिर गई। शिवम और निहाल मलबे में दब गए। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री समेत भारी संख्या में पुलिस भी आ गई। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मंगाया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। उपचार के लि...