किशनगंज, जून 24 -- पोठिया, निज संवाददाता। सोमवार को छतरगाछ से रहमतपुर सड़क स्थित आम बगान से मालबस्ती तक जर्जर कच्ची सड़क पर दो ई रिक्शा छतरगाछ जाने के क्रम में पलट गई। जिससे एक ई रिक्शा से प्रशव हेतु जा रही महिला अचेत हो गई जबकि दूसरी ई रिक्शा पर सवार चार सवारी बाल बाल बच गए। सोमवार तकरीबन आठ बजे सुबह यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब भोटाथाना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन स्थित मालबस्ती गांव से एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए ई रिक्शा से छतरगाछ रेफरल अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में जर्जर कच्ची सड़क पर बने गड्ढों में जल जमाव होने से ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गर्भवती महिला तथा ई रिक्शा पर सवार अन्य दो महिला नीचे कीचड़ में गिर गई और गर्भवती महिला अचेत हो गई। परिजनो द्वारा तत्काल महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां महिला की इलाज ज...