लोहरदगा, सितम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।मानसून की बारिश से क्षतिग्रस्त औैर जर्जर सड़कों को ठीक कर श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों तक पहुंचने में सहूलियत देने की कोशिशें उपायुक्त लोहरदगा डा ताराचंद के निर्देश पर युद्धस्तर पर जारी है। कई प्रमुख सड़कें ठीक हालत में कर दी गई हैं। एनएचएआई द्वारा कुडू बस स्टैंड, कुडू बाजार टांड़ और पेट्रोल पंप के पास कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, रांची द्वारा शंख पुल के ऊपर व आसपास और बरवाटोली चौक के पास गड्ढों को भर दिया गया है।पथ प्रमंडल लोहरदगा द्वारा कैरो बाजारटांड़ में स्वतंत्रता सेनानी ननका साहू की प्रतिमा के पास जर्जर पथ, किस्को प्रखंड में नारी नावाडीह, रिचुघुटा पथ, किस्को चौक, धुर्वा मोड़, सहेदा मोड़, जोरी, बंजारकिस्को, शंख नदी के पास रेलवे पुल के नीचे वाला क्षतिग्रस्त पथ की मरम्मति क...