कटिहार, अगस्त 6 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र। डंडखोरा होते हुए कंधरपेली कदवा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के जर्जर एवं जल जमाव को लेकर मंगलवार को डंडखोरा, दुर्गास्थान, भट्टाबाड़ी, मुस्लिम टोला सहित कई गांव के ग्रामीणों ने बीच सड़क पर धान रोपनी किया। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गास्थान के समीप ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपनी करते प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के विरोध में नारे लगाए। लोगों ने कहा कि सड़क के किनारे उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। जहां पहली से 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। इस विद्यालय में दो दर्जन से अधिक गांव के 900 से अधिक छात्र छात्राएं नामांकित है। इन छात्र-छात्राओं को सड़क पर हुए गड्ढे से होकर ही स्कूल आना जाना पड़ता है। आक्रोश प्रकट करते हुए लोगों ने कहा कि पूजा-त्योहार का समय आ रहा है। ऐसे में अगर दो तीन दिन में...