बेगुसराय, नवम्बर 22 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया दक्षिण रेलवे केबिन 01 एनबी के दोनों साइड कसहा व चकिया में रेलवे के एप्रोच पथ सड़क तथा इसके फ्लैक टूटे रहने से कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क की चौड़ाई कम रहने से खासकर शाम के समय में रेलवे केबिन पास करने के लिए बड़ी संख्या में वाहन इंतजार में रहते हैं। इस मामले में रेलवे के कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावे रेलवे के द्वारा केबिन के दोनों ओर कसहा व चकिया में लगाए गए हाइट गेज सड़क निर्माण के बाद हाइट गेज काफी नीचे हो जाने की वजह से केबिन से होकर ट्रक व कोच बस कसहा-बरियाही गांव नहीं आ पाता हैं। ऐसी स्थिति में बड़े ट्रक को कसहा-बरियाही समेत अन्य गांव आवागमन के लिए सिमरिया उत्तर रेलवे केबिन घूमना पड़ता है। इस दौरान लगभग पांच से सात किमी दूर घूमना पड़ता है इससे ईंधन व समय ...