मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में दाखिला लेने के बाद पढाई के साथ छात्राओं को सुरक्षा की चिंता सता रही है। सुबह से शाम तक सदर अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद जब वे अपने हॉस्टल के कमरों में लौटती हैं तो एक डर उनके साथ होता है। छात्राओं का कहना है कि इसके लिए हमलोग और पहले के बैच की छात्राओं ने शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की एक और बड़ी परेशानी है कि उनके मेन गेट को अघोषित तौर पर शौचालय में बदल दिया गया है। छात्राओं ने कहा कि गेट पर ही आसपास के लोग लघुशंका करते रहते हैं, जिससे बड़ी शर्म महसूस होती है। हमलोग किसी तरह गेट से निकलकर सदर अस्पताल तक पहुंचते हैं। यह रोजमर्रे की बात हो गई है। सदर अस्पताल जाने और वहां से लौटते समय ऐसी ही स्थिति रहती है। कहा कि एएनएम ह...