कुशीनगर, अगस्त 5 -- कुशीनगर। सेवरही विकासखंड के सलेमगढ बाजार में स्थित शिव मंदिर से उत्तरी चौराहा को जोड़ने वाली इंटरलॉकिंग सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह उखड़ी हुई ईंटें और गड्ढों में तब्दील सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सावन मास में जलाभिषेक के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अब तक मौन हैं। वार्ड नंबर 2 में स्थित प्राचीन शिव मंदिर है। बसडिला गुनाकर, मुकुंदपुर, दर्जी टोला, माली टोला सहित आधा दर्जन गांवों के श्रद्धालु सलेमगढ़ उत्तरी चौराहे से होकर आते-जाते हैं। मंदिर तक की करीब आधा किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। हल्की बारिश होते ही गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे फिसलन व दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि शिव मंदिर के पास हर सोम...