सुल्तानपुर, फरवरी 19 -- लंभुआ, संवाददाता लंभुआ विकासखंड परिसर में पुराने एवं जर्जर आवास में रहने एवं काम करने पर सेक्रेटरी मजबूर हैं। दर्जन भर से अधिक ब्लॉक परिसर में आवास बने हुए हैं। जहां पर सेक्रेटरी बैठकर अपना कामकाज निपटाते हैं तथा उसे ही अपना आवास बना रखे हैं। आधा दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायत सचिवों को यह आवास एलाट हैं। इनमें दरवाजे एवं खिड़की टूट रही है तथा छत के प्लास्टर टूट कर गिर रहे हैं। इन्हीं आवासों में ग्राम पंचायत की ग्रामीण का कामकाज तथा सरकारी कामकाज भी निपटाते हैं। पुराने एवं जर्जर आवास होने के कारण सेक्रेटरी चिंतित रहते हैं। जर्जर आवास कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। उनका कहना है कि अगर इन्हीं जर्जर आवासों की मरम्मत तथा रंग रोगन हो जाए तो कम से कम मन का डर तो समाप्त हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...