बागपत, जुलाई 18 -- नगर की दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार कार्यालय परिसर में कर्मचारी आवास बना हुआ है। जर्जर हालत में होने के चलते दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। कर्मचारी द्वारा इसे दुरुस्त कराए जाने की मांग की जा चुकी है। नगर के हाईवे किनारे बने राजकीय कृषि बीज भंडार वह राजकीय कृषि रक्षा इकाई कार्यालय बना हुआ है। हालांकि कार्यालय के कुछ हिस्से का निर्माण कुछ समय पहले ही कराया गया है, लेकिन अधिकांश जर्जर हालत में है। कार्यालय में खिड़की भी नहीं लगी होने से परिसर में बने कर्मचारी आवास में कार्यालय दस्तावेज रखे गए हैं। क्योंकि बारिश की स्थिति में उनके भीगने का डर बना रहता है। वही आवासीय परिसर भी बेहद जर्जर हालत में है। आवास के बगल में ही कूड़े का ढेर भी लगा हुआ था, जिसे मौजूद कर्मचारी द्वारा समतल करने का कार्य किया गया है। ...