चतरा, सितम्बर 27 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। कोनी पंचायत के पांडेय खाप के जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहाल पढ़ने को विवश है । नौनिहालों के अभिभावक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र नही भेजना चाहते है। इसका मुख्य कारण यह है कि आंगनबाड़ी पूरी तरह जर्जर हो गया है। नीचे के फर्श पूरा फट गया है। जिससे कई बार केंद्र में सांप व । बिच्छू निकल चुके है। बरसात के मौसम में आंगनबाड़ी केंद्र का चापानल झाड़ी से घिर गया है कि पता ही नही चलता आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में बड़ा गड्ढा ने तालाब का रुप ले लिया है। शौचालय रसोई कमरा कुछ भी ठीक नही है। ग्रामीणों सेविका सीमा सिंह व बंटी कुमार की शिकायत पर कोनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजय भारती आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे। वहां के ग्रामीणों ने मुखिया से आंगनबाड़ी केंद्र को समीप के ही एक खाली बंद पड़े विद्यालय में स्...