सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी विकास खंड के मचबंधवां गांव हरिजन बस्ती में संचालित जर्जर आगनबाड़ी केंद्र में मवेशी बांधे जा रहे हैं। उसमें उपली सहित लकड़ी भी रखी जा रही है। विभाग को शिकायत करने के बाद भी संबंधितों की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। हरिजन बस्ती में एक डेढ़ दशक पूर्व बने आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हो गया है। बरसात के मौसम में छत से पानी टपक रहा है। जिसके चलते केंद्र के दरवाजे व खिड़की खराब हो गए हैं। भवन जर्जर हो जोन के चलते कुछ लोगों की तरफ से उसमें मवेशी बांधे जा रहे हैं। केंद्र को मवेशियों का तबेला बना दिया गया है। पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे पढ़ाई करने के लिए जाते थे, लेकिन करीब एक साल से अब उसमें मवेशी बांधे जा रहे हैं। आंगनबाड़ी सहायिका की करीब छह म...