धनबाद, मई 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के पुराना बाजार स्थित एसएसएलएनटी महिला हॉस्पिटल की हालत बद से बदतर होती जा रही है। अस्पताल की इमारत जर्जर हो चुकी है। छत से पानी रिसता रहता है। इसके बावजूद यहां महिलाओं और बच्चों का इलाज किया जा रहा है। ओपीडी से लेकर कर्मचारियों के क्वार्टर भी जर्जर अवस्था में हैं। दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं। छत से प्लास्टर झड़ रहा है। बारिश के समय पानी टपकता है। यह स्थिति मरीजों और अस्पताल कर्मियों दोनों के लिए खतरे की घंटी है। बता दें कि एमजीएम जमशेदपुर जैसी घटना धनबाद के इस अस्पताल में कभी भी हो सकती है। एमजीएम में अस्पताल भवन का हिस्सा टूट कर गिर गया था। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। कई घायल हुए हैं। जानकारों का कहना है कि एसएसएलएनटी हॉस्पिटल के भवन की स्थिति इतनी खराब है कि हल्का सा भूकंप भी भारी तब...