जमशेदपुर, मई 4 -- एमजीएम अस्पताल के बी ब्लॉक में पहले भी हादसा होता रहा है। 30 दिसम्बर 2021 को मरम्मत के दौरान छज्जा टूटकर गिर गया था। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। उस वक्त सुरक्षा का मुद्दा उठा था और जांच व कार्रवाई का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और ठोस उपाय तक नहीं ढूंढे गए। 14 जून 2023 को हुआ था एक और हादसा इस दिन भी एमजीएम अस्पताल की सर्जिकल बिल्डिंग का बाहरी छज्जा अचानक टूटकर गिरा था। इससे वहां से गुजर रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई थी। कई लोग छज्जा के टुकड़े की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे। इसके कारण वहां होमगार्ड के एक जवान को तैनात कर दिया गया था। 4 मार्च 2022 को भी छज्जा गिरा था एमजीएम अस्पताल परिसर में सर्जिकल वार्ड का छज्जा ढह गया था। छज्जा गिरने से आसपास खड़े मरीजों के परिजन जान बच...