पाकुड़, सितम्बर 1 -- आराफात पाकुड़। जिले के दर्जनों जर्जर पड़े विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण की दिशा में जिला प्रशासन व विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इन विद्यालयों का डीएमएफटी फंड से कार्य शुरू किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने जिले भर में 50 से अधिक स्कूलों का सूची तैयार कर भवन निर्माण विभाग को भेज दिया है। सदर प्रखंड के अलावे लिट्टीपाड़ा और हिरणपुर प्रखंडों में लगभग 50 से अधिक स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गयी है। शिक्षक व स्कूल के माता समिति द्वारा लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी। विभाग ने मामले को गंभीर लेते हुए सूची तैयार कर भवन प्रमंडल विभाग को भेजी गयी है, ताकि नए भवनों का निर्माण कर बच्चों की सुरक्षा व बेहतर पढ़ाई का माहौल प्रदान किया जा सके। सदर प्रखंड के उदयनारायणपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन काफभ् जर्जर हो गया है। शिक्षक ...