लोहरदगा, दिसम्बर 3 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड के सढाबे बाज़ारटांड़ के समीप आंगनबाड़ी केंद्र का भवन काफी जर्जर हो गई है। यह भवन सढाबे गांव के मुख्य पथ के सामने और गांव के बीचो बीच में होने और बगल में यात्री प्रतीक्षालय होने कारण प्रतिदिन इस भवन के बरामदे में गांव के लोग और राहगीर यहां बैठने को मजबूर हैं। भवन जर्जर होने के कारण इसका छत टूटकर गिरता रहता है। ऐसी परिस्थिति में कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सढाबे के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को ज्ञापन उक्त आंगनबाड़ी को शीघ्र ध्वस्त कराने की मांग की है। मौके पर मुखिया सुमित्रा उरांव, पंचायत समिति सदस्य सिमा भगत, उप मुखिया जगबंधन भगत, पदाधिकारी रविंद्र गोप, लखन उरांव, तुलेश यादव, संजय महली, संजय महतो, मंटू कुमार साहू, मोबिन अंसारी, महादेव यादव, भुलन उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी ह...