कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर। जरौली वाटर वर्क्स 21 और 22 को बंद रहेगा। यहां से दोनों दिन की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। बर्रा में सत्या हॉस्पिटल के सामने मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए 600 एमएम व्यास की पाइप लाइन की मरम्मत किए जाने के कारण शट डाउन लिया गया है। जलकल के जोन पांच के अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस निर्माण कार्य की वजह से बर्रा एक से सात तक, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी, साकेत नगर और भूतबंगला बर्रा दो आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह पहले से ही पानी स्टोर कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...