जमशेदपुर, मई 7 -- चक्रधरपुर मंडल के जरौली रेलखंड में एक नई हेल्थ यूनिट खुलेगी। ब्रांच लाइन के रेल कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है। इससे रेलकर्मियों को छोटी-छोटी परेशानी के लिए चक्रधरपुर मंडल अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। दूसरी ओर, रेलवे मेंस यूनियन के संयोजक ने टाटानगर के लोको कॉलोनी स्थित हेल्थ यूनिट को फिर से शुरू करने का मुद्दा चक्रधरपुर मंडल की स्थायी वार्ता में उठाया था। सूचना के अनुसार, रेलवे लोको हेल्थ यूनिट को अपग्रेड कर शुरू करने की तैयारी में है। जबकि बहलदा रोड में भी एक हेल्थ यूनिट की मांग वर्षों से उठ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...