कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बिना संसाधनों के कागजों में जरौली में चलने वाली प्राइवेट आईटीआई की मान्यता निदेशक प्रशिक्षण ने रद्द कर दी। शिकायत पर हुई जांच के बाद जिलाधिकारी ने मान्यता निरस्त करने की संस्तुति की थी। जरौली में कर्रही रोड स्थित मां वैष्णो प्राइवेट आईटीआई (कोड 3561) की शिकायत किसी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की थी। आरोप था कि आईटीआई में नियमित रूप से कक्षाएं नहीं चलतीं हैं न प्रैक्टिकल कराए जाते हैं। आवश्यक मशीनें व उपकरण भी नहीं हैं। आरोप था कि आईटीआई का विद्युत कनेक्शन मार्च 2022 में कट गया था। शैक्षणिक सत्र 2025 में किसी भी छात्र का प्रवेश नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायत को संज्ञान लेकर संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण राकेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। जांच में संस्थान बंद पाया गया। बाकी आरोप ...