मोतिहारी, मई 24 -- रामगढ़वा , एक संवाददाता । मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में रेशमा देवी गर्ल हाइ स्कूल के छात्राओं ने 32 मैडल जीतकर खेल के क्षेत्र में अपना दम दिखाया । जिसमें कबड्डी अंडर 14 व 16 बालिका वर्ग की दोनों टीमें विजयी रही।अंडर 16 लंबी कूद में सुरुचि कुमारी ने प्रथम स्थान , अंडर 14 लंबी कूद में रेशमी कुमारी प्रथम स्थान , सोनाली कुमारी ने अंडर 14 क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम स्थान , साइकिलिंग 3 किलोमीटर में इशरत जहां ने प्रथम स्थान , खुशबू कुमारी ने 600 मीटर में प्रथम स्थान तथा गुड़िया कुमारी ने अंडर 16 क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर 16 के 800 मीटर में सीमा खातून , 60 मीटर में अलिशा अमान , 3 किलोमीटर साइकिलिंग में अजमेरी खातून ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी छा...