बिजनौर, दिसम्बर 2 -- हल्दौर। डॉ. फकीरचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को 'सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष शोभा रानी ने की। पुष्पार्चन सरोज रस्तोगी, श्रुति कीर्ति, बीना प्रकाश और उपनिरीक्षक अनु कुमारी ने किया। विशिष्ट अतिथियों में रिमझिम रस्तोगी, शालिनी रस्तोगी, कामाख्या रस्तोगी, प्रियंका रस्तोगी, अमित व निर्मल मौजूद रहे। रितु ने कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति की भूमिका पर विचार रखे।कार्यक्रम में छात्राओं ने समूह गीत, स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पलक, चारुल, धानी, भूमिका, जिया और सम्बुल ने रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, पद्मावती, रानी चेन्नम्मा, जीज...