बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। नगर के गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय का 30वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब की चेयरमैन शालिनी गुप्ता, कॉलेज की कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुभाष चन्द अग्रवाल एडवोकेट, उपाध्यक्ष सुशील कुमार कंसल, सचिव राकेश कंसल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, प्राचार्य डा. अंशु बंसल व मुनीष जालान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। कन्या शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और...