बुलंदशहर, मई 1 -- पुरानी पेंशन बहाली व शिक्षकों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिले के सभी ब्लॉकों से शिक्षक धरने में शामिल हुए और मांगों को लेकर विचार रखे। शिक्षकों ने चेताया कि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संघ द्वारा जिले में उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था प्रणाली से जोड़ा जाए। चयन वेतनमान में एक पद पर 12 वर्ष पूर्ण कर लेने के पश्चात प्रोन्नत वेतनमान शीघ्र जारी कर...