पीलीभीत, अप्रैल 8 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। स्वस्थ प्रारंभ आशावान भविष्य थीम पर आधारित मातृ, शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य की महत्ता को इसमें बताया गया। कहा गया कि यह किसी भी स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की नींव है। सत्र की शुरुआत विभागध्यक्ष प्रो. डॉ. अरुण सिंह ने करते हुए बताया कि जीवन की प्रारंभिक अवस्था में समुचित स्वास्थ्य देखभाल से न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक स्तर पर भी दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हमें वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाता है। हर वर्ष की थीम, एक नई सोच और नई दिशा की ओर मार्गदर्शन करती है। सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने और स्वास्थ्य सेवा ...