नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- कांग्रेस पार्टी के साथ 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा होकर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव में दोस्ती नहीं रखी। अब खुद को 'इंडिया' गठबंधन से अलग कर चुकी 'आप' एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और आरोप लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से उसकी मिलीभगत है। हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने यह सवाल उठाया कि कांग्रेस के किसी बड़े नेता को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? अब मनीष सिसोदिया ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच मिलीभगत का आरोप जड़ा है। दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव की ओर से एक इंटरव्यू में कही गई कुछ बातों को आधार बनाकर उन्होंने कहा कि भाजपा को जितवाने की बात कैमरे पर कबूल की गई है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर 'आप' की ओर ...