मधेपुरा, दिसम्बर 6 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। सदर पीएचसी मुरहो में फ्रैक्चर हुए हड्डी का इलाज और प्लास्टर की सुविधा नहीं रहने से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। मुरहो पीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ के नहीं रहने से ऐसे मरीजों का इलाज मुरहो पीएचसी में नहीं हो पाता है। प्रतिदिन इस तरह के मरीज मुरहो पीएचसी आते तो हैं लेकिन ऐसे मरीजों को तुरंत रेफर कर दिया जाता है। हालांकि मुरहो पीएचसी में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा किसी भी विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। पीएचसी प्रभारी और मैनेजर के अनुसार एएनएम, जीएनएम और अन्य कर्मियों को मिलाकर कुल 70 स्वास्थ्यकर्मी है। ये पीएचसी के अलावा एपीएचसी, एचएससी में पदस्थापित है। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। पीएचसी प्रभारी डॉ.अशोक प्रसाद सिंह ने बताया कि मुरहो पीएच...