शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- आईआईएम अहमदाबाद में सात दिन के लीडरशिप कार्यक्रम में शामिल होकर लौटीं डायट प्राचार्य सोनिया गुप्ता का जनपद पहुंचने पर स्वागत किया गया। राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित इस इंस्टीट्यूशनल लीडरशिप कार्यक्रम में प्रतिदिन आठ घंटे का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य सोनिया गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम नौ दिवसीय था, जिसमें आईआईएम की फैकल्टी ने विभिन्न नेतृत्वात्मक कौशलों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान लर्निंग कॉर्नर की अवधारणा भी साझा की, जो सेवा पूर्व और सेवारत प्रशिक्षुओं के लिए उपयोगी रहेगी। उनके बैच में प्रदेशभर से 40 अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...