शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- फोटो 05:: रेडक्रास सचिव ने दिव्यांगजनों व विधवाओं को कंबल दिए।शाहजहांपुर, संवाददाता। इंडियन रेडक्रास सोसायटी कार्यालय में शीतलहर आपदा राहत के द्वितीय चरण में 100 कंबलों का वितरण किया गया। जनपद के विभिन्न विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों से आए दिव्यांगजनों और विधवाओं को कंबल उपलब्ध कराए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम में सेहरामऊ के चिकित्साधिकारी डॉ उस्मान अली, डॉ मसरूर अहमद और डॉ अय्यूब अंसारी ने सहयोग किया। रेडक्रास के सचिव डॉ विजय जौहरी ने बताया कि शीतलहर के मद्देनजर जरूरतमंदों को राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों को कंबल की आवश्यकता हो, वे सोमवार को रेडक्रास कार्यालय में नाम दर्ज करा सकते हैं, ताकि आगे भी सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...